Searching...
9/9/16

छात्रों के लिए जरूरी 5 एप्लिकेशन

6:32:00 PM



एजुकेशन के क्षेत्र में भी तकनीक का उपयोग काफी बढ़ रहा है। स्कूल हो या कॉलेज मोबाइल के माध्यम से शिक्षा का प्रसार किया जा रहा है। आप विज्ञान के सूत्र ढूंढ़े या मैथ का ट्रिक आज सब कुछ मोबाइल पर उपलब्ध है। यहाँ हम आप से कुछ जरुरी एप्लिकेशन शेयर कर रहे हैं। जो सभी छात्रों के लिए बेहद उपयोगी कहे जा सकते हैं। आगे हमने 5 ऐसे ही एंडरॉयड एप्लिकेशन का जिक्र किया है जो स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं।

1. एवरनोट
एवरनोट कॉलेज और स्कूल में सबसे ज्यादा काम नोट बनाने का होता है। भारी—भरकम नोटबुक से बैग भरे होते हैं। ऐसे में आप अपने डेली नोट बनाने के लिए एवरनोट का सहारा ले सकते हैं। इसमें आप आडियो, वीडियो और पिक्चर का भी उपयोग कर सकते हैं। एवरनोट में आप ग्रुप प्रोजेक्ट बना सकते हैं और कॉलेज में दिए गए लेक्चर को रिकॉर्ड कर इसमें इंटीग्रेट कर सकते हैं। एवरनोट का उपयोग मोबाइल और डेस्कटाप से भी किया जा सकता है।

2. वन ड्राइव और माइक्रोसाफ्ट आफिस
वन ड्राइव और माइक्रोसाफ्ट आफिस माइक्रोसॉफ्ट का यह एप्लिकेशन आपके लिए बेहद फायदेमंद है। पर्सनल उपयोग के लिए यह एप्लिकेशन एंडरायड उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एप्लिकेशन में बिल्कुल डेस्कटाप की तरह का अहसास पा सकते हैं। इसमें आप पावर प्वाइंट, एक्सेल और एमएस वर्ड फाइल को आसानी से बना, शेयर और एडिट कर सकते हैं।

3. गूगल डॉक्स


गूगल डॉक्स एंडरॉयड फोन में आप गूगल डॉक्स का भी उपयोग कर सकते हैं। गूगल में रिसर्च फीचर्स के माध्यम से आप डॉक फाइल से ही गूगल सर्च और गूगल इमेज से फोटोग्राफ का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल डाक्स में वायस टाइपिंग सेवा भी है जिससे आप सीधे बोलकर ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल में टाइप कर सकते हैं। गूगल डाक्स और शीट में आप डाटा को अलग-अलग अंदाज और रंगों में देख सकते हैं।

4. स्मार्ट वॉयस रिकॉर्डर

स्मार्ट वॉयस रिकॉर्डर यह बेहद ही उपयोगी एप्लिकेशन है। इसमें आप अपने कॉलेज के लेक्चर को रिकॉर्ड कर, बाद में सुन सकते हैं और जरुरी नोट बना सकते हैं। एप्लिकेशन में सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि रिकॉर्ड वॉयस को आप पीसी में भी ट्रांस्फर कर सकते हैं और ब्लूटूथ से शेयर भी कर सकते हैं। इसमें बैकग्राउंड रिकॉर्ड के साथ कार्ड में रिकॉर्डिंग की सेवा भी दी गई है।

5. कैम स्कैनर

कैम स्कैनर कॉलेज के काम से या किसी दोस्त को जब कोई डॉक्यूमेंट स्कैन कर भेजना होता है तो हम इधर-उधर का चक्कर लगाने लगते हैं। इससे अच्छा है कि मोबाइल में कैम स्कैनर डाउनलोड कर लें। यह एप्लिकेशन उपयोग में बेहद ही सरल है और फाइल को जेपीईजी व पीडीएफ सहित दो फॉर्मेट में सेव करता है। दोनों में से किसी को भी शेयर कर सकते हैं। इसमें आप कलर या ग्रे स्केल में डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लिकेशन मुफ्त में उपलब्ध है।